All kinds of Pujan Samagri are available at Laxmi Puja Bhandar Dhanbad
Laxmi Puja Bhandar is popular in Dhanbad to provide Divine Shopping, Puja Stuffs, Ayurved Medicines and all kinds of marriage shopping and festivals shopping.
Sunday, November 15, 2015
Indian Traditional Festivals: Chaat Puja 2015 Date
Indian Traditional Festivals: Chaat Puja 2015 Date: Chaat Puja is going to start from Sunday dated 15th November 2015 as a Nahay Khaye and continue with the following details: Chhat Puj...
Saturday, November 14, 2015
Sunday, October 11, 2015
Saturday, October 10, 2015
Are Ram and Krishna Different? - Kripaluji Maharaj Answers
Are Ram and Krishna Different? - Kripaluji Maharaj Answers
Important Vaastu tips For Daily Life
![]() |
Vaastu tips For Daily Life |
💥१. घर में सुबह सुबह कुछ देर के लिए भजन अवश्य लगाएं ।
💥२. घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें, उसे पैर नहीं लगाएं, न ही उसके ऊपर से गुजरे अन्यथा घर में बरकत की कमी हो जाती है। झाड़ू हमेशा छुपा कर रखें ।
💥३. बिस्तर पर बैठ कर कभी खाना न खाएं, ऐसा करने से धन की हानी होती हैं। लक्ष्मी घर से निकल जाती है। घर मे अशांति होती है।
💥४. घर में जूते-चप्पल इधर-उधर बिखेर कर या उल्टे सीधे करके नहीं रखने चाहिए इससे घर में अशांति उत्पन्न होती है।
💥५. पूजा सुबह 6 से 8 बजे के बीच भूमि पर आसन बिछा कर पूर्व या उत्तर की ओर मुंह करके बैठ कर करनी चाहिए । पूजा का आसन जुट अथवा कुश का हो तो उत्तम होता है।
💥६. पहली रोटी गाय के लिए निकालें। इससे देवता भी खुश होते हैं और पितरों को भी शांति मिलती है ।
💥७.पूजा घर में सदैव जल का एक कलश भरकर रखें जो जितना संभव हो ईशान कोण के हिस्से में हो।
💥८. आरती, दीप, पूजा अग्नि जैसे पवित्रता के प्रतीक साधनों को मुंह से फूंक मारकर नहीं बुझाएं।
💥९. मंदिर में धूप, अगरबत्ती व हवन कुंड की सामग्री दक्षिण पूर्व में रखें अर्थात आग्नेय कोण में।
💥१०. घर के मुख्य द्वार पर दायीं तरफ स्वास्तिक बनाएं ।
💥११. घर में कभी भी जाले न लगने दें, वरना भाग्य और कर्म पर जाले लगने लगते हैं और बाधा आती है ।
💥१२. सप्ताह में एक बार जरुर समुद्री नमक अथवा सेंधा नमक से घर में पोछा लगाएं । इससे नकारात्मक ऊर्जा हटती है ।
💥१३. कोशिश करें की सुबह के प्रकाश की किरणें आपके पूजा घर में
जरुर पहुचें सबसे पहले ।
💥१४. पूजा घर में अगर कोई प्रतिष्ठित मूर्ती है तो उसकी पूजा हर रोज निश्चित रूप से हो, ऐसी व्यवस्था करे।
Source: Whats up
Subscribe to:
Posts (Atom)